कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसानों का 'दिल्ली चलो' आंदोलन जारी है. किसानों को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. साउथ-वेस्ट के DCP इंगित प्रताप सिंह ने NDTV से बातचीत में कहा, 'हम यहां से किसी भी किसान को दिल्ली नहीं घुसने देंगे. हम पंजाब और हरियाणा नंबर की हर गाड़ी को चेक कर रहे हैं. हमें इनपुट मिला है कि यहां से किसान दिल्ली घुसने की कोशिश करेंगे. हमने तीन दिन पहले ही सारे छोटे रास्ते बंद कर दिए थे. आसपास के सारे गुरूद्वारों की भी तलाशी ली जा चुकी है, उन सबसे हम संपर्क में हैं. जो किसान जबरदस्ती घुसने की कोशिश करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्हें महामारी कानून के तहत गिरफ्तार किया जाएगा.'