साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के पॉश इलाके में वसंत कुंज (Vasant Kunj) में एक रिटायर IRS अधिकारी के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश हुई. लुटेरे ने रिटायर IRS अधिकारी अभय सिंह को चाकू मारा. जिसमें वे घायल हुए लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत CCTV की मदद से इसे पक़ड़ा. आरोपी मेरठ का रहने वाला है और उसका नाम जितेंद्र उर्फ़ जीते है.