Delhi News: दिल्ली के नंद नगरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.. ये वादरात नंदनगरी के बी-1 ब्लॉक स्थित पार्क में हुई...इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किसी जानकार व्यक्ति ने सनी को उत्तम नगर से मिलने के लिए पार्क में बुलाया था...सनी 2 साल पहले नंद नगरी में ही रहता था... पुलिस अब ये जांच कर रही है कि आखिर सनी नंद नगरी वापस क्यों आया था और किसने उसे बुलाया था? पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. #delhi #delhinews #delhipolice #crimenews #breakingnews #ndtvindia