Weather Update: दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार की सुबह कुछ अलग थी. एक दिन पहले राजधानी में पानी को लेकर सियासी बवाल मचा था. लेकिन अगले ही दिन मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि दिल्ली वाले दोपहर तक परेशान दिखे. दरअसल दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज हवा और मूसलाधार बारिश कहर बनकर आई. तेज हवाओं की चपेट में आकर कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.