Delhi NCR Weather News: ऐसा लगता है कि मॉनसून इस बार दिल्ली से जल्दी विदाई लेने के मूड में नहीं है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी हुआ मौसम विभाग (आईएमडी) का अलर्ट सच हो गया और दोपहर में तेज बारिश देखी गई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 15 साल के बाद ऐसी बारिश देखी गई है. फिलहाल राजधानी में बारिश के चलते तापमान में कमी बनी हुई है लेकिन आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा भी तेज बारिश से त्रस्त हैं.