दिल्ली-NCR में मॉनसून इस बार पूरी तरह दादागिरी दिखा रहा है। अगस्त में 15 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है—399.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। जून से अब तक 750 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे सीजन का औसत 774 मिमी है। मतलब… सितंबर अभी बाकी है और दिल्ली पहले ही अपना टारगेट पार कर चुकी है। IMD का अलर्ट साफ है—अगले 5 दिन तक दिल्ली-NCR पर काले बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक, मूसलधार बारिश और फ्लैश फ्लड का खतरा बना रहेगा। तापमान गिर चुका है लेकिन उमस और जलभराव ने जिंदगी मुश्किल कर दी है। सवाल ये है—मॉनसून कितने दिन और सताएगा? जवाब है—कम से कम सितंबर के आखिर तक!