MCD Standing Committee चुनाव पर NDTV से Exclusive बातचीत की Delhi Mayor Shelly Oberoi ने| NDTV India

  • 3:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2024

 

MCD Standing Committee: आज दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के 18वें सदस्य का चुनाव होना है... दोपहर एक बजे MCD कमिश्नर ने चुनाव कराने का आदेश दिया है... इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी मेयर शैली ओबेरॉय की जगह एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र यादव होंगे... अब बड़ी खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी आज होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी... मनीष सिसोदिया ने इसका एलान किया है... उनका कहना है कि मेयर ने 5 अक्टूबर के लिए सदन स्थगित किया है ऐसे में आज कुछ नहीं है...