Delhi School Teachers: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinay Saxena) ने हाल ही में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को सलाह दी है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाएं. दरअसल हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. ये वे शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे. इसके बाद दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया.