Delhi Honour Killing: पिता पर बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस की जुबानी पूरी कहानी | NDTV India

Delhi Honour Killing: दिल्ली के कंझावला इलाके में एक 21 साल की लड़की की उसी के पिता ने फादर्स डे पर हत्या कर ,लड़की किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता को ये मंजूर नहीं था ,इसलिए आरोपी नंदकिशोर रविवार रात कैब बुक कर बेटी को कंझावला इलाके में सुनसान जगह ले गया और पेपर कटर से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

संबंधित वीडियो