दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई को लेकर तनाव खत्म करने के लिए हैप्पीनेस करिकुलम लागू हुआ है. यह नई पहल आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की है. एनडीटीवी के हम-लोग कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस करिकुलम में मॉरल स्टोरी से लेकर ऐक्टिविटीज होती हैं. वर्क को इमोशन से जोडने का काम है. तीन महीने के अंदर देखा गया कि बच्चों के अंदर गुस्सा कम हुआ है. पहले बच्चे टॉयलेट के सिंक तोड़ते थे. बच्चों के बीच झगड़े होते थे. मगर अब प्रिंसिपल बताते हैं कि ऐसी घटनाएं कम हुईं हैं. दिल्ली के स्कूलों में दस लाख बच्चे पांच मिनट माइंडफुल मेडिटेशन करते हैं. बच्चों ने बताया कि अब उनका मन शांत रहने लगा है.