ITO बैराज के 5 बंद गेट खोलने में जुटी दिल्ली सरकार, आखिर क्यों पहले नहीं किया गया उपाय?

  • 2:54
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2023
दिल्ली सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि आइटीओ बैराज के जो पांच गेट हैं, उनको खोला जाए. दिल्ली सरकार का कहना है कि जो पांच गेट है वो बंद हैं, इसी वजह से पानी आईटीओ और आस पास के इलाके में भर रहा है. अगर आप कहें तो लाल किले तक भी जो पानी चला गया वो भी शायद इन पांच गेटों के बंद होने से, जाम होने से ही पहुंचा है. 

संबंधित वीडियो