गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा को सील करने के फैसले के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर (Delhi-Ghaziabad Border) पर भारी जाम देखने को मिला. जिले में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद यह कदम उठाया गया है. अप्रैल से यह दूसरी बार है जब सीमा को बंद किया गया है. रविवार को गाजियाबाद में 10 कोरोना पॉज़िटिव मामले आए थे. यहां अब तक 227 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 33 सक्रिय केस हैं.