Delhi Floods 2025: नदियों में बाढ़ आती है... और अपने साथ सब बहा ले जाती है... हिमाचल प्रदेश... पंजाब... दिल्ली... और उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे इलाके... फिलहाल यही दर्द झेल रहे हैं... सैलाब की राह में जो आता है वो मिट जाता है... बच भी जाए... तो संभलने में न जाने कितना वक्त लगे... इसकी वजह नदियों और बादल की किलर कंपनी है... फिलहाल देश के चार राज्य बादलों की साजिश का कहर झेल रहे हैं... ये चार राज्य हैं -