Delhi Flood: JJ Colony रिहायशी इलाके से पानी निकालने का काम पूरा, अब भी परेशान लोग

  • 3:23
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली (Delhi Flood) में बवाना (Bawana) इलाक़े के जेजे कॉलेनी (JJ Colony) में मुनक नहर के टूटने से अचानक पानी आ गया. लोगों के घरों में पानी भर गया था. लेकिन काफ मशक्कत के बाद पानी निकल गया है. लेकिन लोगों को अब डर सता रहा है कि कहीं उनका घर बैठ ना जाए.

 

संबंधित वीडियो