जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ आए किसान, बैरिकेड्स फलांग धरना स्थल पर पहुंचे किसान

दिल्‍ली के जंतर मंतर पर जुटे पहलवानों ने पिछले 16 दिनों से भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब उनके समर्थन में किसानों का जुटना भी शुरू हो चुका है. दिल्‍ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद किसान अलग अलग जगहों से जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. बंगला साहिब गुरुद्वारे से जंतर मंतर तक क्रांतिकारी किसान यूनियन ने मार्च निकाला. साथ ही पहलवानों के समर्थन में आए किसानों ने यह कह दिया है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो किसान बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.  

 

संबंधित वीडियो