Delhi Encounter: दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रोहित गोदारा गैंग के शूटरों और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली है. मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश राजस्थान के श्रीगंगानगर और गुजरात के कुछ मामलों में वांटेड हैं. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस से अलग होने के बाद रोहित गोदारा ने जगदीश झांगड़ा और अक्षय नाम के गैंग के साथ गठजोड़ किया है. ये उसी गठजोड़ में रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाश हैं. गुरुवार को भी मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटर पकड़े गए थे, जो मुनव्वर फारूकी की टारगेट किलिंग करने आए थे. #delhi #delhicrimenews #rohitgodara #breakingnews