Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 3 जनवरी को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में अशोक विहार में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 1,675 मकानों का लोकार्पण, नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में टाइप टू क्वार्टर का उद्घाटन शामिल हैं। इसके अलावा, द्वारका में सीबीएसई के इंटीग्रेटेड ऑफिस का भी उद्घाटन किया जाएगा।