आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों के में एक उत्साह भी है, एक सूकून भी है. उत्साह विजय का है. सुकून आपदा से मुक्त कराने का है. दिल्ली के लोगों ने सेवा का अवसर दिया है. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दिया. मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.