Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक मिले रुझानों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करती नजर आ रही है. अभी तक सभी 70 सीटों के रूझान आ गए हैं. इनमें बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो आम आदमी पार्टी को 29 सीटों पर बढ़त हासिल है.ये रूझान बता रहे हैं कि दिल्ली में अगली सरकार बीजेपी की बनने जा रही है.बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद वापसी कर रही है. बीजेपी ने दिल्ली में अंतिम चुनाव 1993 में जीता था.आइए जानते हैं कि दिल्ली में बीजेपी को मिली इस बंपर जीत के प्रमुख कारण क्या हैं.