Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने आज जाट आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया है । केजरीवाल ने सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में दिल्ली के जाट समुदाय को शामिल करने की मांग की है । केजरीवाल ने पीए मोदी को लिखे पत्र में दिल्ली के जाट समाज के साथ धोखा किए जाने का आरोप लगाया है । केजरीवाल का आरोप BJP ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्रीय ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का अपना वादा पूरा नहीं किया । इस मुद्दे को उछालकर क्या AAP को चुनावी लाभ हासिल होगा ? क्या 10 साल की एंटीइनकंबेंसी से मुकाबले का ये केजरी हथियार है ? दिल्ली में जाट मतदाताओं का झुकाव BJP की तरफ रहा है । क्या इस बार जाट मतदाताओं की पसंद बनेगी AAP ? साथ ही क्या दिल्ली चुनावों का एजेंडा केजरीवाल सेट कर रहे हैं या फिर BJP ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा