Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें गरीबों के आवास से लेकर अत्याधुनिक कामर्शियल कांप्लेक्स और कॉलेज तक शामिल हैं.पीएम मोदी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ये परियोजनाएं दी हैं. इसलिए इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी. दिल्ली की राजनीति में झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियां एक बहुत बड़ा मुद्दा रही हैं. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिली सफलता के पीछे इन झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियों में रहने वाले वोट बैंक का ही हाथ माना जाता है.झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियां दिल्ली में एक ऐसा मुद्दा रही हैं, जिस पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.