Delhi Drugs Case: दिल्ली भारत की राजधानी तो है ही लेकिन हाल की घटनाओं से लगता है कि वो ड्रग्स की भी राजधानी बनती जा रही है। आए दिन ड्रग्स की बरामदगी की ख़बरें आती रहती हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जब भी कोई ड्रग्स की खेप पकड़ती है तो पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करोड़ों रुपये का माल इधर से उधर होने वाला था। लेकिन ये समस्या गंभीर है। अक्तूबर महीने के अभी 11 दिन ही गुज़रे हैं और राजधानी में पुलिस ने ड्रग्स की दो बड़ी बरामदगियां की हैं। कल रमेश नगर इलाके से 200 किलो कोकीन बरामद की गई। अब तक कुल 7,600 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है. इस ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड लंदन में बैठा है. कैसे ये सारा कारोबार चलता है....देखिए हमारे संवाददाता शुभांग ठाकुर की ये रिपोर्ट...