दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

  • 9:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2021
2019 के बाद अब 2021 में दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर लगा है. ट्रेड फेयर एक व्यापक गतिविधि है. सबसे पहले हम आपको ट्रेड फेयर में सजावट के रंग दिखाते हैं. टर्की के स्टॉल पर झूमर, लैम्प समेत सजावट के कई सामान हैं. ये सभी हैंडीक्राफ्ट के आइटम है. ट्रेड फेयर के विभिन्न रंगों के बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी शरद शर्मा...

संबंधित वीडियो