दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत लिए गए नए फैसले में मास्क न पहनने पर लगाई जाने वाले जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक यह 500 रुपये था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है.