Delhi CM Rekha Gupta Attack News: राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया नाम का ये आरोपी... जन-सुनवाई में अपनी शिकायत रखने के बहाने सीएम हाउस में घुसा... और सबकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया... उन्हें थप्पड़ मारा... धक्का देकर CM को गिराने की कोशिश की... पीछे दीवार थी... सीएम उस दीवार से टकराईं... आरोपी ने CM के बाल पकड़ लिए... मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की... सीएम को छुड़ाने के लिए आरोपी के हाथों पर मारा... यानी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे एक मिनट तक ये सब चलता रहा... हमला करने वाला खीमजी भाई... गुजरात के राजकोट का रहने वाला है... उसने पूछताछ में बताया है कि वो कुत्ता प्रेमी है... और दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही थी... उससे नाराज़ था... इसी नाराजगी की वजह से उसने मुख्यमंत्री पर हमला किया... जांच में ये बात सामने आ चुकी है कि उसने मुख्यमंत्री के घर में घुसने से पहले रेकी की थी...