आजादी के 75 साल के जश्न के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार अपने-अपने आयोजन कर रही है. दिल्ली सरकार ने 75 हफ्तों तक देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया था. India@75 की शुरुआत शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेंट्रल पार्क से की. कनाट प्लेस के इस कार्यक्रम में यूफोरिया बैंड के पलाश सेन जैसे कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी. दिल्ली सरकार के ये कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे. दिल्ली सरकार ने बजट में भी इसके लिए देशभक्ति कार्यक्रम की घोषणा की थी.