Delhi Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा में भीषण आग | Delhi Fire

 

Delhi Fire: दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) के मारवाड़ी कटरा में लगी आग पर देर रात क़ाबू पा लिया गया है... फिलहाल कूलिंग का काम जारी है... कपड़ा बाज़ार में लगी इस आग में 125 से ज़्यादा दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं... जिसमें करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है... आग तेज़ी से फैली और रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए... आग की वजह से कुछ दुकानें और तीन घर ढह गए हैं... वहीं आज बाज़ार का बड़ा इलाका बंद रखा गया है... आसपास की दुकानों से दुकानदार सामान निकाल रहे हैं...

संबंधित वीडियो