Delhi Car Fire: दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में चलती हुई कार में अचानक आग लग गई..राहत की बात ये रही कि कार चालक तुरंत बाहर निकल आया. ये हादसा बुधवार रात खानपुर से चिराग दिल्ली रोड पर हुआ...कार थोड़ी दी देर में पूरी तरह लपटों में घिरी थी...थोड़ी ही देर में कार में एक धमाका भी हुआ जिससे आसपास से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए.