दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की एक साथ मौत की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है..पोस्टमॉर्टम से ये साफ हो चुका है कि सभी 11 लोगों की मौत फांसी लगने से हुई. किसी ने मौत का विरोध नहीं किया. इसके बाद पुलिस लगभग इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि ये मामला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के फेर में सामूहिक आत्महत्या का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना की गुत्थी का एक सिरा 11 लोगों में से एक ललित से जुड़ता है जो 10 साल पहले गुज़र चुके अपने पिता से सपने में बात करता था और बातचीत का सारा ब्योरा एक रजिस्टर में लिखता था. रजिस्टर में लिखा तरीक़ा ही मौत के लिए अपनाया गया है.