Delhi Budget Session: आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है. ये 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में दिल्ली परिवहन निगम यानी DTC से संबंधित CAG की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. बजट कल पेश किया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता ने इस बजट को 'विकसित दिल्ली बजट' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा.