दिल्ली की रिंग रोड पर हुआ BMW हादसा पूरे देश को झकझोर गया है। इस हादसे में बाइक सवार और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। वो अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं — उनका कहना है कि नवजोत सिंह की मौत सिर्फ टक्कर की वजह से नहीं, बल्कि समय पर इलाज न मिलने की वजह से हुई। क्या ये हादसा टाला जा सकता था? और क्या सही समय पर सही इलाज से उनकी जान बचाई जा सकती थी? पूरी रिपोर्ट देखिए।