Delhi Blast News: दिल्ली धमाके को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फरीदाबाद में नॉर्थल जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली में जिन भी लोगों ने बम धमाके को अंजाम दिया था, उन्हें हम पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस समेत देश की कई बड़ी जांच एजेंसियों की जांच जारी है. बीते कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों से कई आतंकी और संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.