दिल्ली (Delhi) के लाल किला (Red Fort) के सामने 10 नवंबर को हुए i20 कार ब्लास्ट में NIA (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी (Umar Un Nabi) के करीबी और धमाके में इस्तेमाल i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली (Aamir Rashid Ali) को गिरफ्तार कर लिया है। आमिर जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के संबूरा, पंपोर (Sambura, Pampore) का रहने वाला है और परिवार के अनुसार प्लंबर का काम करता है। NIA के अनुसार आमिर दिल्ली खास तौर पर कार खरीदने आया था और उसने उमर उन नबी—जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University), फरीदाबाद (Faridabad) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) था—के साथ मिलकर इस पूरे हमले की साजिश रची। फॉरेंसिक जांच में यह भी साबित हुआ कि धमाके वाली कार वही चला रहा था जो मारा गया—उमर उन नबी (Umar Un Nabi)। NIA अब इस मॉड्यूल के बड़े नेटवर्क, फंडिंग सोर्स और मास्टरमाइंड्स की पहचान करने पर फोकस कर रही है। आमिर की गिरफ्तारी को इस केस में अब तक की सबसे बड़ी ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।