Delhi Blast News: दिल्ली में 10 अक्टूबर को हुए बम धमाके के दूसरे दिन मंगलवार को जांच एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच एजेंसियों ने पुलवामा-अनंतनाग से लेकर फरीदाबाद, लखनऊ तक छापेमारी की है. सूत्रों से पता चला है कि डॉ. उमर मोहम्मद ही वो कार सवार था, जिसने बम धमाके को अंजाम था. उसने आत्मघाती हमले को अंजाम देकर ये धमाका किया था. वहीं यूपी और हरियाणा में भी संदिग्धों के घर छापेमारी हुई है. इसमें फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के जैश ए मोहम्मद की भारत में महिला विंग की कमांडर होने की बात भी सामने आई है.