Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली का बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र, जहां कभी मिर्ज़ा ग़ालिब की वजह से रौनक़ रहा करती थी...आज भी वहां ख़ूब चहल पहल रहती है। हालांकि, यहां की तंग गलियों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है – पानी की समस्या, टूटी सड़कें गड्ढों की भरमार, गंदगी और जाम यहां रोजमर्रा की बात हैं। चुनाव नजदीक हैं, और सवाल है – कि क्या आम आदमी पार्टी इस बार हैट्रिक लगाएगी, कांग्रेस वापसी करेगी, या बीजेपी अपना खाता खोलेगी? देखिए, हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा की यह खास रिपोर्ट।