Delhi Ashram Case: दिल्ली के एक आश्रम में सामने आया अश्लील कांड अब और भी गंभीर होता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हॉस्टल के DVR जब्त कर लिए हैं और वॉशरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बाबा के मोबाइल पर मठ के सभी CCTV कैमरों का एक्सेस था, यानी वह हर मूवमेंट पर नजर रखता था। यह मामला न सिर्फ निजता का हनन है, बल्कि एक गहरी साजिश की ओर भी इशारा करता है।