Delhi Ashram Case:'बाबा मुझे बेबी और स्वीट गर्ल कहकर बुलाता था. ऑफिस में अकेले बुलाकर मुझसे छेड़खानी करता था. मुझसे कहता था कि तुम बहुत टैलेंटेड हो, तुम्हे अपने खर्च पर दुबई पढ़ने के लिए भेजूंगा.' स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की एक-एक करतूत सामने आ रही है. स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ दर्ज 2016 की एफआईआर में कई चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं. बाथरूम में सीसीटीवी, डर्टी मैसेज, मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना जैसे कई आरोप स्वयंभू बाबा पर एफआईआर में लगाए गए हैं. #delhiashram #swamichaitanyananda #sexualharassment #vasantkunj #17girlstudents #ashramscandal #delhipolice #molestationcase #pgdmharassment #ewsscholarship #godmanfugitive #womensafety #delhinews #studentabuse #srisharadainstitute