Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा में एक बार फिर से प्रदूषण का जहर घुलने लगा है। AQI 400 पार पहुंच चुका है इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। आज दोपहर 433 AQI था इससे पहले ये हालात 23 नवंबर को हुए थे जब AQI 412 था। विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की रफ्तार में कमी की वजह से ये स्थिति बनी है, संभावना है कि गंभीर