AIIMS नर्सिंग यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूनियन ने यह फैसला लिया है. इससे पहले प्रशासन के साथ हुई बातचीत में उनको भरोसा दिलाया गया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. हड़ताल को लेकर प्रशासन की ओर से एक पत्र भी लिखा गया था कि जो स्टाफ काम पर नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.