दिल्ली में पिछले दिनों 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है, जिसके बाद एसिड अटैक पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक राहत भरी खबर ये है कि लड़की खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है. लेकिन लड़की को आंख से धुंधला नजर आ रहा है. हालांकि लड़की का इलाज अभी भी जारी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.