दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी जिले में एक साल के भीतर सवा दो हजार की मौत और ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद सौ बेड के एक सरकारी अस्पताल का 15 साल में चार बार शिलान्यास होने के बावजूद 4 पेड़ों के चलते अब तक नहीं शुरु हो पाया है. कोरोना संक्रमण में बाहरी दिल्ली के गांवों के तमाम ग्रामीणों ने हरियाणा तक में इलाज कराया.