रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील की प्रक्रिया सामने रखने के साथ साथ कांग्रेस पर जम कर हमला किया.रक्षा मंत्री ने कांग्रेस की ये कहते हुए खिचाई की उन्होने तो राफेल पर कोई डील की ही नही थी और hal पर घड़ियाली आसू बहा रहे है उन्होने hal को मजबूत करने के लिए कुछ नही किया जबकी एनडीए सरकार ने करोड़ो के आर्डर उसको मजबूत करने के लिए दिय.हमारी कीमत 9 प्रतिशत कम भी है.लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी अपने मूल सवाल पर बने रहे.उनका सवाल था कि रक्षामंत्री दो घण्टे तक बोली लेकिन उन्होने अफसेट पार्टनर अनिल अंबानी का नाम तक नही लिया.