दिल्ली के 89 गांवों को मिला शहरी गांव का दर्जा, बनेंगे 25 लाख मकान

दिल्ली के 89 गांवों को शहरी गांव का दर्जा देकर इनकी जमीन पर 20 से 25 लाख मकान बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली के किसान खुश हैं क्योंकि ये अब सीधे बिल्डर को भी जमीन बेच सकते हैं.