अभी भी नहीं सुलझी ओडिशा में 2 रूसी नागरिकों के मौत गुत्थी, CBCID के हाथ खाली

  • 3:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2022
ओडिशा के रायगड़ा जिले में दो रूसी दोस्त की मौत की जांच में सीआईडी को अब तक किसी आपराधिक एंगल के सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि, पाॅवेल एंटोव के पोस्टमॉर्टम के बाद संस्कार से पहले उनके विसरा को प्रीजर्व नहीं करने के कारण रायगड़ा पलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

संबंधित वीडियो