खिलाड़ियों की अनदेखी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बार अनदेखी का शिकार बनी है चंडीगढ़ की पारुल गुप्ता. टेनिस की डेफ़ इंटरनेशनल खिलाड़ी पारुल को टर्की में होने वाले डेफओलिंपिक्स में शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.