DC vs CSK IPL 2025: चेन्नई को 25 रन से हराकर Points Table में टॉप पर पहुंची दिल्ली

  • 2:07
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

DC vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को पहले मुकाबले में एम. चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने घेरलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जीत के लिए 184 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बहुत ही खराब रही. उसे पावर-प्ले का फायदा उठाने की जरूरत थी, लेकिन जब उसके 3 विकेट 41 पर ही गिर गए, तो लगभग तभी मैच का परिणाम तय हो गया था. आड़े समय में ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक छोर पर जरूर 54 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, तो धोनी भी सातवें नंबर पर 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे चेन्नई ने खुद को पूरी तरह शर्मसार होने से बचा लिया. और सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर हार का अंतर काफी कम कर लिया. विपराज निगम ने दो विकेट लिए.

संबंधित वीडियो