बंगाल में नारदा केस को लेकर दिन भर बवाल चला और पलड़ा इधर-उधर झुकता रहा. सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो मंत्रियों फरहाद हकीम, सुब्रत बनर्जी और विधायक मदन मित्रा व सोवन चटर्जी को गिरफ्तार करर लिया था. इसके बाद ममता खुद सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं. उन्होंने चेतावनी दी कि सीबीआई उन्हें भी गिरफ्तार करे. बाहर तृणमूल कार्यकर्ता जमा हो गए, लेकिन इस बीच चारों नेताओं को जमानत भी मिल गई. रात होते होते सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गई और हाईकोर्ट ने चारों नेताओं की जमानत पर स्टे दे दिया.