AUS vs SA 2nd Test: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा बड़ा कारनामा इंग्लैंड के जो रूट ने किया था. रूट ने साल 2021 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 218 रन की पारी खेली थी. वहीं, वॉर्नर करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर भी बने हैं.