राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती में नमक कानून तोड़ा था. नमक कानून जो हमारी आजादी की लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित हुआ. 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की. यहां पर केंद्र सरकार ने नमक सत्याग्रह की याद में एक स्मारक बनवाया है, जिसमें इस यात्रा का वर्णन करके यह बताने की कोशिश की गई है कि ये यात्रा क्या थी और कैसे ये सम्पन्न हुई. नमक सत्याग्रह की याद में बनवाए गए इस स्मारक और दांडी यात्रा के बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे संवाददाता शरद शर्मा, देखिए...