जम्मू-कश्मीर में कुदरत के कहर ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी तबाही मचाई है, जहां भारी बारिश के कारण हुए भयंकर भूस्खलन में करीब 42 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए। यह 'जल प्रलय' सिर्फ कटरा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी बारिश ने बाढ़ और तबाही का मंजर पैदा कर दिया है, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। इस आपदा के बीच, भारतीय वायुसेना और बचाव दल देवदूत बनकर बड़े पैमाने पर राहत कार्य चला रहे हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।